#Gurugram #GirlChild #CCTVFootage
गुरुग्राम में लेब्रा डॉग ने 8 साल की मासूम बच्ची को नोच दिया। घटना पॉश सोसाइटी यूनीवर्ल्ड गार्डन में उस वक्त हुई जब बच्ची अपनी मां के साथ लिफ्ट से उतरी ही थी। इसी दौरान डॉग बच्ची पर टूट पड़ा। इस दौरान बच्ची की मां व दूसरे व्यक्ति ने बच्ची को बड़ी मुश्किल से डॉग से छुड़ाया। पीड़ित व्यक्ति ने डॉग के मालिक के खिलाफ सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।